एक छोटी सी कपल स्टोरी..... जरूर पढ़े
एक लड़का अपनी बीबी से बहुत बहुत प्यार करता था... एक दिन उसकी बीबी ने उसको अचानक से गले लगकर कहा.... आप पापा बनने वाले हो..... लड़के ने उसको अपने जोर से गले लगाकर पागलो की तरह करने लगा और दोनो आपस मे खुशी बाटने लगे एक दूसरे से पागलो सी हरकत करने लगे ... उसके सामने वाले पड़ोसी ने देखकर उनसे पूछा क्या हुआ आज बहुत ख़ुश हो रहे हो दोनों......... हमे तो बताओ क्या हुआ... लड़का बोला मे पापा बनने वाला हु... पड़ोसी ने बधाई देते हुए कहा तो मिठाई तो खिला दो अब.... लड़का उस टाइम ही गया और मिठाई लाया.... और मार्किट से आते ही उसने अपनी बीबी को मिठाई खिलाने लगा तो बीबी ने अपने पड़ोसियों को लेकर कहा पहले भाईसहाब और भाभी जी को खिलाओ..... तो लडके ने पहले अपनी बीबी को ही सबसे पहले खिलाया और फिर लडके ने पड़ोसियों को खिलाई और फिर उसमे से भगवान को चढ़ाई... तो पड़ोसी बोला एक बात पुछु... पहले आप बीबी को फिर मुझे और फिर भगवान को चढ़ाया य तो गलत ह पहले भगवान को चढ़ाना था.... लड़का थोड़ा मुस्कुराते हुए बोला भाईसाहब.. आप के लिए गलत ह पर मेरे लिए यही सही ह....... जो मेरी बीबी मुझे खुशी देती ह मेरे साथ रहती ह जिंदगीभर के लिए मेरी हर तरह की परेशानी मे ख़डी रहती ह तो पहला हक मेरी बीबी का ही ह.... य नहीं होती तो मे यह सुख कैसे पाता.... और आप को इसलिए दी की ज़ब मुझे कोई काम होगा तो सबसे पहले यहां आप होंगे.... यहां पर तो पड़ोसी सब रिस्तेदारो से पहले तकलीफ मे आते ह जानकर लोग तो खबर करने पर आयगे.... आप तो बिन बुलाय ही हमको सभाल लेगे..और भगवान को बाद मे इसलिए भगवान इन मिठाई और पेसो का भूखा नहीं होता.... जो इंसान हो या जानवर या कोई भी जीव हो उन के दिल और उनकी कदर और एक दूसरे की मदद करे भगवान हमारा वही होता ह..... . दोनों मिया बीबी की बात सुनकर दोनों पड़ोसी उनको बोले आप लोग हमेसा ऐसे मुस्कुराते और प्यार करते रहो... भगवान तुमको हमेसा ऐसा ही बनाय रखे..
Comments
Post a Comment